गदर 2 वर्ष 2001 में रिलीज़ हुई गदर; एक प्रेम कथा का सीक्वल हैं I इस फिल्म में पूरे 20 साल बाद सनी देओल (तारासिंह) और अमीषा पटेल (सकीना) की केमिस्ट्री एक बार फिर लोगों को खूब पसंद आ रही है I गदर 2 में इन दोनों के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी नजर आ रहें हैं I गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी हैंI अनिल शर्मा के निर्देसन में बनी फिल्म सुपरहिट है और इसे दर्शक काफी प्यार दे रहे है वही फिल्म एतिहासिक मूवी बनने की और जा रही है ग़दर 2 में दो और नई दमदार कहानी ने इसे शक्तिशाली बना दिया है और इसके अलावा लोगो को फिल्म देखने और देशभक्ति का उत्साह एक भारतीय होने पर गर्व मेहसूस करवाता है वहीं फिल्म की रिलीजिंग स्वतंत्रता दिवस के करीब हुई दर्सको ने फिल्म की बुकिंग पहले ही कर दी जिससे मेकर्स को काफी फायदा हुआ I
‘गदर 2’ का तूफान! 11 दिन में कर डाली इतनी तगड़ी कमाई
ग़दर फिल्म ने एक लिहाज़ से पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है , ग़दर 2 ने सिर्फ 9 दिन में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म ने 10 दिन में 375 करोड़ा का केल्कशन किया था I
‘ग़दर 2′ : सनी देओल, ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद‘ और ‘देशप्रेम‘ के नारे लगते हुए एक बार फिर से दिखाई दिए
“आपका पाकिस्तान ज़िंदाबाद है इसमें हमें कोई ऐतराज़ नहीं. लेकिन हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है और ज़िदाबाद रहेगा. हिंदुस्तान ज़िंदाबाद. इस मुल्क़ (पाकिस्तान) से ज़्यादा मुसलमान हिंदुस्तान में हैं, उनके दिलों की धड़कन यही कहती है कि हिंदुस्तान ज़िंदाबाद. तो क्या वो पक्के मुसलमान नहीं?” फ़िल्म ग़दर जब 2001 में रिलीज़ हुई थी तो थिएटर में सनी देओल के इस डायलॉग पर जमकर तालियाँ पड़ी थीं
लेकिन दुबरा इसी डायलॉग पर लोगों ने खूब प्यार दिया I
ग़दर 2 के कोनसे ऐसे गाने है जो सुपरहिट है
फिल्म के सबसे हिट गाने ‘उड़ जा काले कांवा’ ,और ‘मैं निकला गड्डी लेके’ सुपर हिट हैं, जो दर्शको को थियटर में डांस करने को मजबूर कर देती है I ‘उड़ जा काले कावा’ का नया वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है और ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
बता दें कि गदर एक प्रेम कथा के ओरिजनल सॉन्ग ‘उड़ जा काले कावा’ को उदित नारायण और अलका याज्ञनि ने अपनी आवाज से आइकॉनिक बना दिया था. वहीं नए वर्जन को मिथुन ने रिक्रिएट और रीअरेंज किया है. ओरिजनल स़ॉन्ग को उत्तम सिंह द्वारा रचित किया गया था और गीत को आनंद बख्शी ने लिखा था I