India Asia Cup Squad: एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई 17 सदस्सीय भारतीय टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिलने से काफी फैंस ने निराश व्यक्त की है.
एशिया कप के लिए घोषित टीम इंडिया में चहल की जगह कुलदीप यादव का क्यों चयन किया गया है इसका जवाब सुनील गावस्कर ने एक निजी चैनल में दिया है, एशिया कप 2023 के लिए 21 अगस्त को 17 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया. इस टीम को लेकर जहां कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही थी, वहीं के नाम संशय की स्थिति में देखे जा रहे थे. टीम की घोषणा होने के साथ 2 बड़े नाम जो शामिल नहीं किए गए वह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन का शामिल है. अब चयन समिति के इस फैसले को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
चहल के कुलदीप से ज्यादा विकेट हैं फिर भी भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिलने पर तमाम भारतीय फैंस इस बात को लेकर बिलकुल भी खुश नहीं है I सभी का यही मानना है कि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल को टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए था। पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक कुलदीप यादव बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और वे चहल से अच्छा बल्ला भी चलाते हैं I
कुलदीप टीम के संतुलन में मदद करते हैं– सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर इंटरव्यू में बतया कि , ‘अगर संजू सैमसन ने ज्यादा रन बनाए होते तो उन्हें टीम में जरूर शामिल किया जाता और चहल के लिए भी मैं यही कहना चाहूंगा। लेकिन कभी-कभी आपको टीम में स्थिरता देखनी पड़ती है। कुलदीप यादव नीचे आकर रन बना सकते हैं और इसी वजह से उन्हें चहल के आगे चुना गया है। यही नहीं वो बाएं हाथ के खिलाड़ी भी हैं।’
बतौर बैकअप खिलाडी के तौर पर शामिल किए गए संजू सैमसन
भारत की एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम के अलावा संजू सैमसन को बतौर बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है लेकिन उनके अभी तक पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जायेंगे
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
रिजर्व प्लेयर – संजू सैमसन.