क्या G20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में बंद बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस, जानिए किन चीजों पर होगी पाबंदियां ?

04 Sep, 2023
Head office
Share on :

G20 Summit in Delhi : राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन हो रहा है जिसको लेकर तीन दिन बंद रहेगी राजधानी । कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि यहां पहुंचेंगे. इसके लिए खास इंतेजाम किए गए हैं. एक हजार कमांडो का सख्त पहरा है, दिल्ली पुलिस के 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है. इसको लेकर दिल्लीवासी काफी टेंशन में हैं। वो अभी (confuse) उलझन में  हैं कि क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा । स्कूल-कॉलेज और कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं। साथ ही कुछ लोग इसलिए टेंशन में हैं कि वो तीन दिन क्या करेंगे। इसके अलावा 7 सितंबर को जन्माष्टमी भी आ रही है। बताया जा रहा है की G20 में कई लोग शामिल होंगे ,हालांकि इन इलाकों में जैसें- नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का कोई आदेश नहीं है. यहां तक की राज्य और केंद्र सरकार ने भी अपने सारे आफिस बंद कर दिए हैं. लेकिन इस दौरान कंपनी या कार्यालय अपने कर्मचारियों से घर से काम करा सकती है ताकि उनका काम न रुके I

जानिए दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा

दिल्ली में स्कूल-कॉलेज (School-College in Delhi) के साथ सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे राज्य और केंद्र से जुड़े (Office Close in Delhi)सरकारी और निजी कार्यालय भी बंद रहेंगे साथ ही (वर्क फ्रॉम होम, WFH की सलाह दी गई है) बाहरी और भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश नहीं होगा। सिटी बसें रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी हालांकि, नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। सभी अस्पताल खुले रहेंगे. और शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है. और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी आठ सितंबर को बंद रहेगा, पैरा ग्लाइडिंग, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर्स, माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध।

नई दिल्‍ली में सभी बैंक, दुकानें, मॉल यहां तक की मोहल्‍ले की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. लेकिन इस दौरान सभी जरूरी दुकानें खुली रहेंगी. किराना, दूध, सब्‍जी , दूध और मेडिकल शॉप पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. हॉट एयर बैलून्स के साथ ही एयरक्रॉफ्ट से पैरा जंपिंग पर प्रतिबंध।

क्या दिल्ली में मेट्रो स्‍टेशन भी बंद रहेंगे पढ़ें पूरी खबर

बता दें इन 3 दिनों में दिल्‍ली में माल वाहक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी वही, वाहन चलेंगे जो जरूरी हैं. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि सम्मेलन के दौरान जाम की समस्या पैदा न हो. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को केवल मेट्रो से आने-जाने की सलाह दी है. हालांकि, इस दौरान कुछ  मेट्रो स्‍टेशन बंद रहेंगे जैसे सुप्रीम कोर्ट , खान मार्केट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्‍टेशन. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के मार्ग को डायवर्ट किया जा सकता है.I

News
More stories
डॉ. एस. एस. आहलूवालिया ने साफ़ पानी और सिवरेज के 31 प्रोजेक्टों को दी मंजूरी