IND vs ENG: तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया

21 Aug, 2021
Head office
Share on :

भारत और इंग्लैंड बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर है। लॉर्ड्स में टीम इंग्लैंड को शिकस्त देकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त ले ली है। अब टीम इंग्लैंड पलटवार करने के लिये बेताब है। 25 अगस्त से तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक कुल 6 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है जबकि 3 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। साल 2002 के बाद अब कोहली एंड कंपनी के पास इस मैदान पर भारत को लगातार तीसरे टेस्ट में जीत दिलाने का शानदार मौका है। बता दे कि इस मैदान पर इंग्लैंड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम महज 67 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दिलचस्प बात ये है कि हेडिंग्ले ग्राउंड पर पहले कभी भी मौजूदा टीम को कोई भी खिलाड़ी टेस्ट नहीं खेला है। कप्तान विराट कोहली भी इस मैदान पर पहली बार टेस्टच मैच खेलेंगे। टीम इंडिया को यहां की कंडीशंस के बारे में समझना होगा। जिसके चलते 25 अगस्त से लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका दिया जा सकता है. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था. अश्विन ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी चेन्नई टेस्ट में शतक जड़ा था. इंग्लैंड के बल्लेबाज अश्विन के सामने कमजोर दिखाई दिए हैं. अश्विन की बॉलिंग में ज्यादा वैरिएशन उन्हें प्लेइंग इलेवन का टिकट दिलाने के लिए काफी है.

News
More stories
हथकरघा का उत्पादन और निर्यात को चार गुना करने के लिए समिति का गठन किया गया,पढ़े समिति कैसे करेगी काम