पंजाब पुलिस ने ग़ैर- कानूनी लाटरी आपरेटरो,जूएबाजो के ख़िलाफ़ की राज्य- स्तरीय कार्यवाही

10 Jun, 2023
Head office
Share on :

पंजाब पुलिस ने ग़ैर- कानूनी लाटरी आपरेटरो,जूएबाजो के ख़िलाफ़ की राज्य- स्तरीय कार्यवाही
पुलिस टीमों ने 46610 रुपए बरामद कर40 एफ.आई.आर. की दर्ज-विशेष डी. जी. पी. अर्पित शुक्ला
पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

285 पुलिस टीमों ने जुआ एक्ट अधीन नामज़द 544 व्यक्तियों के टिकानों पर की छापेमारी

चंडीगढ़, 10 जून : मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए, पंजाब पुलिस ने आज राज्य भर में ग़ैर- कानूनी लाटरी गतिविधियों और जुआ ( दढा – स्ट्टा) में शामिल लोगों पर शिकंजा कसते बड़ी कार्यवाही की। यह कार्यवाही डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर की गई।

विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि यह कार्यवाही राज्य भर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक ही समय की गई। उन्होंने कहा कि सभी सीपीज़/ एसएसपीज़ को हर थाने  के एसएचओज़/ अतिरिक्त एसएचओज़ को हिदायत जारी कर उन लोगों, जिनके ख़िलाफ़ पिछले पाँच सालों में जुआ एक्ट दे दो से अधिक केस दर्ज है,के टिकानों पर छापेमारी करने और उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिए कहा गया था।

इस कार्यवाही दौरान 1500 पुलिस मुलाजिमों की शमूलियत वाली 285 पुलिस टीमों ने ग़ैर- कानूनी लाटरी आपरेटरें और जूएबाज़ें के साथ संबंधित 500 से अधिक टिकानों पर छापेमारी की। राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में दिन भर चले इस मुहिम दौरान ग़ैर- कानूनी लाटरी गतिविधियों में शामल कम से-कम 110 व्यक्तियों और जुला- स्ट्टा में शामिल 434 व्यक्तियों की चैकिंग की गई।

विशेष डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने उनके कब्ज़े में से 46610 रुपए बरामद कर 40 एफआईआरज़ भी दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही को अंजाम देने का उद्देश्य ग़ैर- कानूनी लाटरी आपरेटरो और जूएबाज़ें पर नज़र रखना है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की छापेमारिया आगे भी जारी रहेंगी।

बता दे कि ऐसीं कार्यवाहिया समाज विरोधी अनसरें में डर और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करन में भी सहायक होती है।

News
More stories
अगले 4 दिन में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना,मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी !