अनुसूचित जाति का जाली सर्टिफिकेट किया रद्द, लिए हुए लाभ होंगे वापिस : डॉ. बलजीत कौर

19 Jun, 2023
Head office
Share on :

चंडीगढ़, 19 जूनः सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अरविन्द कुमार पुत्र सुदामा सिंह मकान नं. 3, औंकार नगर, फगवाड़ा, ज़िला कपूरथला के निवासी का जाली अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट पंजाब सरकार स्तर पर गठित राज्य स्तरीय सक्रूटनी कमेटी द्वारा रद्द किया गया है।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।

और ज्यादा जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि श्री राजेश कुमार मेहरा, गाँव और डाकख़ाना लखनपाल, ज़िला जालंधर की तरफ से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि मकान नं. 3, औंकार नगर, फगवाड़ा, ज़िला कपूरथला के निवासी अरविन्द कुमार (भोया) जाति से सम्बन्धित होने के बावजूद भी अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट बनाया है। जबकि यह भोया जाति पंजाब राज्य की अनुसूचित जाति की सूची में शामिल नहीं है।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि विभाग की तरफ से इस केस की जांच करने के बाद अरविन्द कुमार का अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट जाली होने की पुष्टि हुई है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हमारे विभाग की तरफ से डिप्टी कमिश्नर, कपूरथला को पत्र लिख कर अरविन्द कुमार के अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट नंबर 98 तारीख़ 01. 02. 1989 को रद्द करने और ज़ब्त करने की विनती की है और यदि सम्बन्धित की तरफ से एस. सी. सर्टिफिकेट का लाभ लिया गया है तो वह भी वापस लिया जाये।

News
More stories
राजस्थान में बिपोर्जॉय तूफान का कहर,बांध-नहर टूटे, रेलवे ट्रैक बहा 3 जिलों में बाढ़ !