90 प्रतिशत से अधिक गेहूँ की खरीद भारत सरकार की तरफ से जारी उपार्जन नियमों में दी छूट के अनुसार

28 Apr, 2023
Head office
Share on :

90 प्रतिशत से अधिक गेहूँ की खरीद भारत सरकार की तरफ से जारी उपार्जन नियमों में दी छूट के अनुसार

चंडीगढ़, 28 अप्रैल प्रैस के एक वर्ग में प्रकाशित समाचार है कि सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदी गई गेहूँ का 90 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा जारी खरीद मापदंडों में दी छूट के अनुसार नहीं खरीदी गई जोकि तथ्यों के विपरीत  है।


भारत सरकार द्वारा जारी खरीद के नियमों में दी गई छूट के अनुसार 90 फीसदी से ज्यादा गेहूँ की खरीद हो चुकी है और इस संबंध में नोटीफाई वैल्यू कट की भरपाई पंजाब सरकार ने करते हुए किसानों की फसल एमएसपी पूरी कीमत पर खरीदने को सुनिश्चित किया गया है।

News
More stories
अमन अरोड़ा द्वारा यू.के. की फर्म के साथ नगरपालिका और कृषि अपशिष्ट आधारित सी.बी.जी. प्रोजेक्टों के लिए ढांचागत ज़रूरतों के हल संबंधी चर्चा