नवरात्र से एक दिन पहले रिलीज हुआ PM नरेंद्र मोदी का लिखा ‘गरबा’ गीत ट्वीट कर प्रधानमंत्री ने जताया आभार

14 Oct, 2023
Head office
Share on :
Navratri is going to start fro Jackky Bhagnani's dynamic music m tomorrow Garba song

जैसे की आप सभी को पता है कल से नवरात्रि शुरू होने वाले हैं, इस खास मौके पर जैकी भगनानी के डायनामिक म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे एक गरबा गीत का वीडियो रिलीज किया है, इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया और तनिष्क बागची ने इसे कम्पोज किया है, अब पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर आभार जताया है।

Garbo Song: कल से शारदीय नवरात्र पर्व शुरू होने वाला है हर साल इस त्योहार की खूब धूम रहती है नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है मां की मूर्ति की स्थापना के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, अब कल धूम-धाम से देवी मां का स्वागत किया जाएगा नवरात्र में हमें जगह-जगह गरबा देखने को मिलते हैं इसी बीच जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए एक गरबा गीत पर म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है,

एक्टर जैकी भगनानी के मुताबिक, यह गाना नवरात्रि के त्योहार के लिए एक अलग माहौल तैयार कर रहा है, यह गरबा ट्रैक इस उत्सव के रंग में रंगा है और पीएम नरेंद्र मोदी की एक कविता से प्रेरणा लेते हुए इस गाने को तैयार किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया आभार

“गरबो गाने में हमारी सांस्कृतिक और नवरात्र की भावनाओं को देखा जा सकता है,इसके साथ ही इस गाने से आपके संगीत की ताकत पता चलेगी” बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस गाने को लेकर आभार जताया है,

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “धन्यवाद ध्वनि, तनिष्क बागची और टीम गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए जो मैंने वर्षों पहले लिखी थी, यह कई यादें वापस लाता है, मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान शेयर करूंगा.”

ध्वनि भानुशाली ने किया ट्वीट

इस गाने की सिंगर ध्वनि भानुशाली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपका लिखा हुआ गरबा गाना बहुत पसंद आया, हम एक फ्रेश लय, रचना साथ एक गीत बनाना चाहते थे. इसके साथ ही उन्होंने चैनल का भी आभार जताया।

कंगना ने प्रधानमंत्री को बताया प्रेरणादायक

‘गरबो’ के रिलीज होने के बाद से ही लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कंगना ने भी प्रधानमंत्री मोदी को प्रेरणादायक बताया।उन्होंने लिखा, ‘कितना सुंदर है, चाहे वह अटल जी की कविताएं हों या नरेंद्र मोदी जी के गाने/कविताएं और कहानी कहने की बात हो, हमारे नायकों को कला की सुंदरता और कोमलता में शामिल होते हुए देखना हमेशा मन को छू जाता है। नवरात्रि 2023 गरबा सभी कलाकारों के लिए बहुत प्रेरणादायक है।’

Tags : Navratri2023 , GarbaSong , SongRelease , PMModi , NarendraModi ,GarboSongReleased , DhvaniBhanushali , TanishkBagchi  

Written BY : Deepa Rawat

News
More stories
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के स्थानीय कार्यालय का शुभारंभ किया।