उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे

25 Oct, 2023
Head office
Share on :
Jagdeep Dhankhar Uttarakhand

उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ एवं डॉ. सुदेश धनखड़ 26 और 27 अक्टूबर, 2023 को उत्तरखंड की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य में उनकी यह पहली यात्रा होगी।

नयी दिल्ली: 25 अक्टूबर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार से उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दर्शन करेंगे तथा देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में ‘कंट्री लेड इनीशिएटिव’ (सीएलआई) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है, ‘‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ. सुदेश धनखड़ 26 और 27 अक्टूबर, 2023 को उत्तरखंड की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।’’

उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य में उनकी यह पहली यात्रा होगी।

धनखड़ पहले 26 अक्टूबर को गंगोत्री जायेंगे और फिर अगले दिन वे केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के दर्शन भी करेंगे।

बयान के मुताबिक, 27 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति धनखड़ देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘कंट्री लेड इनीशिएटिव’ (सीएलआई) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

इस यात्रा के दौरान उनका देहरादून राजभवन जाने का भी कार्यक्रम है।

News
More stories
हरियाणा के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी, जीते 4 और पदक