कर्नाटक में ज्वैलर्स से जुड़े कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

31 Oct, 2023
Deepa Rawat
Share on :

बेंगलुरु, 31 अक्टूबर । आयकर विभाग के अधिकारी मंगलवार को कर्नाटक के तटीय जिले दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में ज्वैलर्स के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि आईटी छापे उडुपी शहर, करकला, कुंडापुरा, पदुबिद्री, ब्रह्मवर, पुत्तूर और अन्य स्थानों पर मारे गए।

छापे प्रतिष्ठित सोने के आभूषणों की दुकानों पर मारे जा रहे हैं, जिनकी तटीय कर्नाटक जिलों में कई शाखाएं हैं।

सुबह एक साथ छापेमारी की गई और अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।

इससे पहले 12 अक्टूबर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों में ज्वैलर्स के कार्यालयों और आवासों के 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। आयकर विभाग को बेंगलुरु में छापेमारी के दौरान 100 करोड़ रुपये नकद मिले थे। सूत्रों ने दावा किया कि इस नकदी का इस्तेमाल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए किया जाना था।

–आईएएनएस

एसकेपी

News
More stories
महाराष्ट्र में सुरक्षा 'अलर्ट', सीएम ने अनशनरत मराठा नेता से की बात