चलती कार में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू, बड़ा हादसा टला

31 Oct, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नोएडा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा में एक चलती कार में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि मिनटों में पूरी कार उसकी चपेट में आ गई। इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

आसपास के लोगों ने बिसरख थाना पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। मौके पर दमकल की गाड़ी ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सीएफओ ने बताया कि कार में तकनीकी फाल्ट या शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। आग को बुझा दिया गया है। कोई जन हानि नहीं हुई है।

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि पंकज कुमार देवल निवासी इको विलेज फर्स्ट बिसरख में रहते हैं। सोमवार रात को वह अपनी गाड़ी टाटा टियागो से अपने ऑफिस बहरामपुर से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में हिंडन पुल के ऊपर किसी टेक्निकल फाल्ट से गाड़ी में आग लग गई।

आग गाड़ी में तेजी से फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बड़ा हादसा हो सकता था। ग़नीमत रही कि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

इस दौरान सड़क के दोनों ओर के यातायात को रोक दिया गया। क्रेन की मदद से कार को साइड किया गया। जिसके बाद यातायात को सामान्य किया गया।

–आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

News
More stories
असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं को लुभाने में जोर-शोर से जुटी बीआरएस