मुजफ्फरनगर में 10 किलोग्राम चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

01 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

मुजफ्फरनगर, 1 नवंबर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की मेरठ यूनिट और शाहपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चरस की तस्करी करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 10 किलोग्राम चरस जब्त कर आरोपी आकाश कुमार , सुमित कुमार और राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुजफ्फरनगर और बागपत के रहने वाले हैं।

बुढ़ाना क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशु गौरव ने बुधवार को बताया कि उन्हें आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक कार से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ तीन नशा तस्कर को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने कहा, टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त करते हैं। वह उत्तराखंड के चमोली जिले के कस्बा नंद प्रयाग में रहने वाले व्यक्ति कपिल कुमार से कम दामों खरीदकर नशीले पदार्थ को मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में महंगे दामों में बेच रहे थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम

News
More stories
यूपी में 'पीएम विश्वकर्मा' योजना को लगे पंख, सभी 18 ट्रेड्स में अब तक आए 76,000 आवेदन