ईडी ने कथित पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को भेजा समन

02 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को तलब किया है।

वित्तीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने उनके बेटों को 7 नवंबर और 8 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है। ईडी ने डोटासरा के बेटे अभिलाष को 7 नवंबर को और अविनाश को 8 नवंबर को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में बुलाया है।

ईडी ने 26 अक्टूबर को इसने राजस्थान में 11 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसमें डोटासरा और विधायक ओमप्रकाश हुडला के परिसर भी शामिल थे।

–आईएएनएस

सीबीटी

News
More stories
बिहार : प्रेम त्रिकोण में की गई यूट्यूबर की हत्या, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार