नासा, स्पेसएक्स 9 नवंबर को अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर 5,800 पाउंड से अधिक कार्गो के साथ मिशन भेजेंगे

06 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

वाशिंगटन, 6 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और एलन मस्क द्वारा संचालित स्पेसएक्स की 9 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए कंपनी के 29वें वाणिज्यिक पुनः आपूर्ति सेवा मिशन को लॉन्च करने की योजना है।

ड्रैगन कैप्सूल नासा की विभिन्न जांचों सहित 5,800 पाउंड से अधिक कार्गो को अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचाएगा।

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, इस मिशन का उद्देश्‍य अनुसंधान के लिए कार्गो को आईएसएस तक ले जाना और फिर वापस पृत्‍वी पर लाना है। कार्गो लगभग एक महीने तक आईएसएस के आउट पोस्‍ट के साथ जुड़कर चक्‍कर लगाएगा और उसके बाद पृथ्वी पर लौटकर फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में गिरेगा।

स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान अंतर्राष्ट्रीय दल को नई विज्ञान जांच, भोजन, आपूर्ति और उपकरण वितरित करेगा जिसमें नासा का एडब्‍ल्‍यूई (वायुमंडलीय तरंग प्रयोग) भी शामिल है जिसका उद्देश्‍य पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल और अंतरिक्ष के माध्यम से ऊर्जा के प्रवाह को समझने के लिए वायुमंडलीय गुरुत्वाकर्षण तरंगों का अध्ययन करता है।

–आईएएनएस

एकेजे

News
More stories
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पर समृद्धि शुक्ला ने कहा, 'यह परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा करने जैसा है'