दिनांक 20.11.2023 को समय 22ः00 बजे से दिनांक 22.11.2023 को 01ः00 बजे तक।
- अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेगें।
- टाण्डा मयाबाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें।
- देवकाली बाईपास से दर्षननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
- अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
- मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
- सहादतगंज बूथ नं0 1 से सहादतगंज हनुमानगढी़ व रोड़वेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
- गुदडी चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
- उदया चौराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
- साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।
- आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा/बूथ नम्बर-4 की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।
- बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।
- लकडमण्डी चौराहा से लतामंगेश्कर चौक (नयाघाट) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
नोट- - शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवकाली बाईपास मार्ग का प्रयोग करेगें।
- जनपद अम्बेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शांति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड़ पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा चौराहा होकर पूराबाजार होते हुए जायेगें।
[11/19, 7:14 PM] Ssp Pro Cell: चौदहकोसी परिक्रमा मेला के अवसर पर वाह्य जनपद डायवर्जन
जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन
(मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर)
–चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर-दिनांक 20.11.2023 को समय 16ः00 बजे से दिनांक 21.11.2023 को 23ः00 बजे तक।
जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर)
- लखनऊ की ओर से- जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोण्डा से मनकापुर से बभनान से हर्रैया से बस्ती से गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवष्यकता है।
- गोण्डा/बलरामपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को नवाबगंज पर रोककर गोण्डा से रामनगर होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायर्वजन कराये जाने की आवष्यकता है।
- प्रयागराज/सुल्तानपुर की ओर से- अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को (कटका)सुल्तानपुर से अम्बेडकरनगर होते हुए कलवारी बस्ती से गोरखपुर की ओर डायर्वजन कराये जाने की आवष्यकता है।
- अम्बेडकनगर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन कराये जाने की आवष्यकता है।
- रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर-आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन कराये जाने की आवष्यकता होगी।
- आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर-जो वाहन लखनऊ जाने है, उनको अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डायजर्वन करने की आवष्यकता होगी।
- जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले वाहनों को बस्ती से कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते
हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायवर्जन की आवश्यकता होगी।
[11/19, 7:15 PM] Ssp Pro Cell: चौदहकोसी परिक्रमा के अवसर पर पार्किंग व्यवस्था
दिनांक 20/21-11-2023 को चौदह कोसी परिक्रमा में आने श्रद्धालुगण अपने वाहन को निम्न पार्किंग स्थल में वाहन को पार्क करेंगे।
गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा से आने वाले श्रद्धालुगण के वाहनों की पार्किंग-
- नया रोडवेज हाई-वे – (भारी वाहन)
- 2.* साकेत पुल के बाये खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
3 बैकुण्ठ धाम के दाहिने खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
4 फटिकशिला आश्रम के बगल पार्किग- ( चार पहिया)
5 साकेत पेट्रोल पम्प के पिछे( दो पहिया)
लखनऊ से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनो की पार्किंग –
6 मल्टीलेबल पार्किंग बालुघाट बैरियर के बगल (दो पहिया/चार पहिया)
7 साकेत पुल के बाये पर्यटन विभाग की पार्किंग (बस/चार पहिया)
8 सूर्या पैलस के बगल खाली मैदान पार्किंग (बस/चार पहिया)
9 नया रोडवेज के सामने बनवारी का पुरवा पार्किंग (बस/चार पहिया)
अम्बेडकरनगर, टाण्डा से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग -.
- कूढ़ाकेशवपुर- यश पेपर मिल के पास के0एस0 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण
स्कूल का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)- - कूढ़ाकेशवपुर प्लांट के बगल खाली मैदान पार्किंग- (दो पहिया/चार पहिया)
सुल्तानपुर, रायबरेली से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग –
- गुरूनानक गर्ल्स डिग्री कालेज का खाली मैदान (चार पहिया)
- नवीनमंडी परिसर (दो पहिया)
लखनऊ बाराबंकी से आने वाले वाहनों की पार्किंग-
- पालीटेक्निक स्कूल का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
परिक्रमा में ड्यूटीरत अधि0/कर्मचारी के वाहनों की पार्किंग-
- सतरंगी पुल के बगल खाली स्थान
- रामकथा पार्क के सामने पक्की/कच्ची पार्किग