चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर अन्तःजनपदीय यातायात डायवर्जन

20 Nov, 2023
Head office
Share on :

दिनांक 20.11.2023 को समय 22ः00 बजे से दिनांक 22.11.2023 को 01ः00 बजे तक।

  1. अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेगें।
  2. टाण्डा मयाबाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें।
  3. देवकाली बाईपास से दर्षननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
  4. अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
  5. मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
  6. सहादतगंज बूथ नं0 1 से सहादतगंज हनुमानगढी़ व रोड़वेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
  7. गुदडी चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
  8. उदया चौराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
  9. साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।
  10. आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा/बूथ नम्बर-4 की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।
  11. बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।
  12. लकडमण्डी चौराहा से लतामंगेश्कर चौक (नयाघाट) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
    नोट-
  13. शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवकाली बाईपास मार्ग का प्रयोग करेगें।
  14. जनपद अम्बेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शांति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड़ पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा चौराहा होकर पूराबाजार होते हुए जायेगें।
    [11/19, 7:14 PM] Ssp Pro Cell: चौदहकोसी परिक्रमा मेला के अवसर पर वाह्य जनपद डायवर्जन

जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन
(मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर)
–चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर-दिनांक 20.11.2023 को समय 16ः00 बजे से दिनांक 21.11.2023 को 23ः00 बजे तक।

जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर)

  1. लखनऊ की ओर से- जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोण्डा से मनकापुर से बभनान से हर्रैया से बस्ती से गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवष्यकता है।
  2. गोण्डा/बलरामपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को नवाबगंज पर रोककर गोण्डा से रामनगर होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायर्वजन कराये जाने की आवष्यकता है।
  3. प्रयागराज/सुल्तानपुर की ओर से- अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को (कटका)सुल्तानपुर से अम्बेडकरनगर होते हुए कलवारी बस्ती से गोरखपुर की ओर डायर्वजन कराये जाने की आवष्यकता है।
  4. अम्बेडकनगर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन कराये जाने की आवष्यकता है।
  5. रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर-आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन कराये जाने की आवष्यकता होगी।
  6. आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर-जो वाहन लखनऊ जाने है, उनको अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डायजर्वन करने की आवष्यकता होगी।
  7. जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले वाहनों को बस्ती से कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते
    हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायवर्जन की आवश्यकता होगी।
    [11/19, 7:15 PM] Ssp Pro Cell: चौदहकोसी परिक्रमा के अवसर पर पार्किंग व्यवस्था

दिनांक 20/21-11-2023 को चौदह कोसी परिक्रमा में आने श्रद्धालुगण अपने वाहन को निम्न पार्किंग स्थल में वाहन को पार्क करेंगे।
 गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा से आने वाले श्रद्धालुगण के वाहनों की पार्किंग-

  1. नया रोडवेज हाई-वे – (भारी वाहन)
  2. 2.* साकेत पुल के बाये खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
    3 बैकुण्ठ धाम के दाहिने खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
    4 फटिकशिला आश्रम के बगल पार्किग- ( चार पहिया)
    5 साकेत पेट्रोल पम्प के पिछे( दो पहिया)

 लखनऊ से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनो की पार्किंग –
6 मल्टीलेबल पार्किंग बालुघाट बैरियर के बगल (दो पहिया/चार पहिया)
7 साकेत पुल के बाये पर्यटन विभाग की पार्किंग (बस/चार पहिया)
8 सूर्या पैलस के बगल खाली मैदान पार्किंग (बस/चार पहिया)
9 नया रोडवेज के सामने बनवारी का पुरवा पार्किंग (बस/चार पहिया)

 अम्बेडकरनगर, टाण्डा से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग -.

  1. कूढ़ाकेशवपुर- यश पेपर मिल के पास के0एस0 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण
    स्कूल का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)-
  2. कूढ़ाकेशवपुर प्लांट के बगल खाली मैदान पार्किंग- (दो पहिया/चार पहिया)

 सुल्तानपुर, रायबरेली से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग –

  1. गुरूनानक गर्ल्स डिग्री कालेज का खाली मैदान (चार पहिया)
  2. नवीनमंडी परिसर (दो पहिया)

 लखनऊ बाराबंकी से आने वाले वाहनों की पार्किंग-

  1. पालीटेक्निक स्कूल का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)

 परिक्रमा में ड्यूटीरत अधि0/कर्मचारी के वाहनों की पार्किंग-

  1. सतरंगी पुल के बगल खाली स्थान
  2. रामकथा पार्क के सामने पक्की/कच्ची पार्किग
News
More stories
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस, राज्यपाल के खिलाफ याचिका पर मांग लिया जवाब