Actor Junior Mehmood Passes Away : मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद नहीं रहे। पेट के कैंसर के चलते 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है। अभिनेता का पेट का कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता का निधन अपने आवास पर हुआ। उनका उपचार परेल के टाटा मेमोरियल अस्पताल से चल रहा था, लेकिन, कैंसर से जंग में वे हार गए।
Junior Mehmood Death: जूनियर महमूद का गुरुवार रात कैंसर के चलते 67 साल की उम्र में निधन हो गया. अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरों पर खुशी लाने वाले जूनियर महमूद के निधन से उनके फैंस और सिनेमा जगत को गहरा झटका लगा है। उन्हें पेट का कैंसर था और यह चौथे स्टेज तक पहुंच गया था. जूनियर महमूद ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, वह अपने वक्त के फेमस एक्टर में गिने जाते थे.उनका असली नाम नईम सैय्यद है और वह दुनिया भर में जूनियर महमूद के नाम से जाने जाते हैं.
जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने की है। बता दें कि उपचार के दौरान अभिनेता महमूद ने अपने पुराने दोस्तों, अनुभवी अभिनेता जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद सचिन और जितेंद्र जूनियर महमूद से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान सचिन ने बीमार अभिनेता से यह भी पूछा कि क्या वे कोई मदद कर सकते हैं? हालांकि, महमूद के बच्चों ने किसी तरह की मदद से इनकार कर दिया था।
जूनियर महमूद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया करियर
जूनियर महमूद ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने चार दशक के करियर में सात भाषाओं में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर अमिताभ बच्चन और राज कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। जूनियर महमूद ने लगभग 200 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने करीब सात भाषाओं की फिल्मों में काम किया था. उन्होंने मराठी फिल्मों में निर्देशन किया था. उनकी प्रमुख फिल्में ब्रह्मचारी, दो रास्ते, हाथी मेरे साथी, हरे राम हरे कृष्णा, बॉम्बे टू गोवा, गुरु और चेला आदि इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
Tags : juniormehmood , badnews , latestnews , comedian , bollywood , JuniorMehmoodDeath , Actor Junior Mehmood Passes Away
Written By : Deepa Rawat