टिहरी गढवाल:विद्याालय मे शिक्षकों की तैनाती को लेकर किया धरना प्रर्दशन

03 Sep, 2021
Head office
Share on :

टिहरी गढवाल : राजकीय इंटर कॉलेज अखोडी में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। अटैचमेंट व्यवस्था पर देहरादून में तैनात रसायन विज्ञान के प्रवक्ता को मूल तैनाती पर वापस भेजने, अर्थशास्त्र और गणित विषय में प्रवक्ता की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों ने स्कूल परिसर में धरना शुरू कर दिया। जल्द ही मांग पर कार्रवाई न होने पर अभिभावकों ने 15 सितंबर से भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से मुलाकात कर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। इस पर मंत्री ने सचिव विद्यालयी शिक्षा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विक्रम घणाता ने बताया कि इंटर कॉलेज अखोडी में वर्तमान शिक्षा सत्र में 393 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत रहे हैं, लेकिन विद्यालय में रसायन विज्ञान, गणित और अर्थशास्त्र विषय में शिक्षक की तैनाती नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप पड़ी है। 19 माह पूर्व रसायन विज्ञान में कार्यरत प्रवक्ता का देहरादून अटैचमेंट कर दिया गया था। तब से रसायन विज्ञान में अतिथि शिक्षक की तैनाती भी नहीं की गई। अंग्रेजी विषय का प्रवक्ता पिछले नौ माह से मेडिकल अवकाश पर चल रहा है। अर्थशास्त्र विषय में शिक्षक नहीं होने के कारण पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। धरना देने वालों में कुलदीप चौधरी, महिपाल सिंह रावत, गौतम नेगी, जीवानंद चमोली, जय सिंह नेगी, भगवान सिंह शाह, उत्तम सिंह कठैत, मोहन लाल, भाग सिंह रावत आदि शामिल रहे।

News
More stories
प्रशिक्षण कार्यशाला मे अनुपस्थित एन.जी.ओ के भुगतान रोकने का दिया आदेश:डी.एम इवा श्रीवास्तव