इक्फाई बिज़नेस स्कूल देहरादून ने विभिन्न शिक्षकों को किया सम्मानित

04 Sep, 2021
Head office
Share on :

उत्तराखण्ड देहरादून : इक्फाई बिजनेस स्कूल, इक्फाई यूनिवर्सिटी देहरादून के द्वारा समस्त उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड प्रदान किया गया इक्फाई बिजनेस स्कूल के द्वारा विभिन्न शैक्षिक स्तर पर अध्यापन कार्य में रत शिक्षकों से बेस्ट टीचर के लिए विवरण मांगे गए थे जिसमें विभिन्न मानकों के आधार पर श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन किया गया कार्यक्रम का आयोजन इक्फाई यूनिवर्सिटी देहरादून के ऑडिटोरियम में किया गया जिसका शुभारंभ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर राजीव सेठी एवं आईबीएस देहरादून के डीन प्रोफेसर डॉक्टर आनंद बेथापुड़ी ने दीप प्रज्वलित करके किया। बताते चलें कि इक्फाई बिजनेस स्कूल देहरादून देश के श्रेष्ठ बिजनेस स्कूल की सूची में शामिल है, जो समय- समय पर विभिन्न शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं व्यवसायिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इक्फाई बिज़नेस स्कूल देहरादून मैनेजमेंट एजुकेशन, केस स्टडी एवम प्लेसमेंट के क्षेत्र में देश में अपनी विशिष्ठ पहचान रखता है।

आईबीएस द्वारा आयोजित बेस्ट टीचर अवॉर्ड कार्यक्रम के अवसर पर बेस्ट टीचर कैटेगरी में डॉ सुशील कुमार सिंह एवम डॉ अनन्त मणि त्रिवेदी सहित 45 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में इक्फाई बिज़नेस स्कूल से प्राचार्य वी एन सक्सेना, हंसनी प्रेमी, रश्मी चौधरी राघवेंद्र शर्मा सहित विभिन्न लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में इक्फाई लॉ स्कूल की सहायक डीन मोनिका खरोला एवम इक्फाई टेक स्कूल के डीन जी एफ चक्रवर्ती व एजुकेशन स्कूल की डीन मीना भंडारी भी मौजूद रहीं।

News
More stories
ब्रिक्स डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में भारत