प्रधानमंत्री जनमन में विशेष जनजाति क्षेत्रों में 194 नवीन आंगनवाडी केन्द्र खुलेंगे

15 Feb, 2024
Head office
Share on :

 जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम के अंतर्गत “सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0” के अंतर्गत विशेष जनजाति क्षेत्र (पीवीजीटी) क्षेत्र में केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 194 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति दी है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया ने इसके लिये केन्द्र सरकार का आभार माना है। नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र खुलने से विशेष जनजाति क्षेत्रों के बच्चों को आंगनवाड़ी के माध्यम से उचित पालन-पोषण में सहायता मिलेगी।

प्रदेश के 20 जिलों में खुलेंगे 194 आंगनवाड़ी केन्द्र

प्रदेश के 20 जिलों में शिवपुरी में 34, श्योपुर में 33, शहडोल 23, उमरिया 23, गुना 14, डिंडोरी 12, अशोकनगर 10, अनूपपुर 7, मंडला 6, विदिशा 5, बालाघाट 5, ग्वालियर 5, दतिया 4, जबलपुर 3, सीधी 4, मुरैना 2 एवं कटनी, छिंदवाड़ा, भिंड और रायसेन में 1-1 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों को मिलाकर कुल 194 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र खुलेंगे।

News
More stories
Rajya Sabha Elections उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया