राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आठ गंभीर सवाल पूछे।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कुछ गंभीर सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल ने अपॉइंटमेंट नहीं ली थी, तो वह घर के अंदर उनके ड्राइंग रूम तक कैसे पहुंची? और उनका सुरक्षा प्रोटोकाल के तहत क्यू नही कोई कार्यवाही की गई?
त्रिवेदी ने यह भी पूछा कि
राजनैतिक और सरकारी पद पर न होने के बावजूद वैभव कुमार मुख्यमंत्री के घर में क्या कर रहा था और क्या उसने मुख्यमंत्री से अपॉइंटमेंट ली थी?
उन्होंने कहा कि इन सवालों के जवाब दें, यही काफी होगा।द्विवेदी ने पत्रकारों के सामने अपने सवाल रखे और कहा कि इन सवालों के जवाब में ही सारी बात छुपी है। उन्होंने इसे एक गंभीर मामला बताया और मुख्यमंत्री से इन सवालों के जवाब की मांग की।