कैंची धाम मेले की तैयारी: पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान, 14 जून से लागू

13 Jun, 2024
Head office
Share on :

नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का स्थापना दिवस 15 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस भव्य मेले को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

यातायात व्यवस्था:

  • मेले को लेकर पुलिस ने एक विशेष यातायात प्लान तैयार किया है।
  • यह प्लान 14 जून को दोपहर 2 बजे से लागू होगा।
  • भवाली पेट्रोल पंप से कैंची पनीराम ढाबा क्षेत्र को ‘जीरो जोन’ घोषित किया गया है।
  • हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को क्वारब से वाया रामगढ़ और भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा।
  • भवाली और भीमताल में पार्किंग और शटल सेवा की भी व्यवस्था की गई है।

एसपी यातायात व अपराध हरबंश सिंह ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर उन्हें यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

पार्किंग व्यवस्था:

  • 14 पार्किंग स्थल चयनित किए गए हैं।
  • वाहनों को सेनेटोरियम से रातीघाट, मस्जिद तिराहे से नैनीबैंड, रामलीला मैदान भवाली, विकासभवन मैदान और मत्स्य विभाग के समीप (भीमताल) में पार्क किया जा सकेगा।

एसपी हरबंश सिंह का कहना है:

“कैंची धाम मेले के लिए यातायात प्लान तैयार किया गया है। 14 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। शटल सेवा भी उपलब्ध रहेगी।”

tags : #नैनीताल #कैंची_धाम #मेला #यातायात_प्लान #पार्किंग #शटल_सेवा

News
More stories
उत्तराखंड: नैनीताल समेत चार शहरों में जल्द होगा लिडार सर्वेक्षण, आपदा न्यूनीकरण में मिलेगी मदद