लखीमपुर खीरी में हाईटेंशन बिजली की तार के चपेट में आने से तीन की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया

17 Jun, 2024
Head office
Share on :

लखीमपुर खीरी, : लखीमपुर खीरी में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। हाइटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।

हाईटेंशन बिजली की तार के चपेट आने से तीन की मौत


हैदराबाद थाना क्षेत्र की बड़ी नहर के पास ग्यारह हज़ार हाईटेंशन लाइन का बिजली का तार रास्ते में टूटा पड़ा था तभी एक बाइक पर परिवार के तीन लोग जिसमें एक महिला व बच्चे सहित बाइक पर सवार युवक टूटे हुए तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलसकर उनकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया हैं। मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों को पाँच पाँच लाख रुपए मुआवज़ा देने की घोषणा कर दी हैं।


घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी मौक़े पर पहुँच गए। पुलिस मृतकों के शवों को क़ब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई हैं।

News
More stories
Dehradun: अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर सीएम धामी ने जांच के आदेश दिए