बहराइच: आग की लपटों ने कच्चे मकान को खाक किया, डेढ़ लाख का नुकसान

18 Jun, 2024
Head office
Share on :

बहराइच: आग की लपटों ने कच्चे मकान को किया खाक, गृहस्थी के सामान के साथ बैलगाड़ी राख, डेढ़ लाख का नुकसान

बहराइच: थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत आम्बा गांव में सोमवार की रात को गांव निवासी रफीक सलमानी पुत्र उल्फत के कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने विक्राल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में पीड़ित का डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।

घटना से गांव में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान कड़ी मशक्कत कर लोगों ने आग को बुझा दिया लेकिन तबतक पूरा मकान जलकर राख हो गया। आग की घटना में पीड़ित का डेढ़ लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

आग की घटना में रफीक सलमानी का भूंसा, बैलगाड़ी और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी है, लेकिन सुबह तक कोई भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है।

Tags : #आग_का_हादसा #बहराइच #मकान_जला #डेढ़_लाख_का_नुकसान

रिपोर्ट उवेश रहमान, बहराइच

News
More stories
बहराइच: घाघरा नदी में डूबा 18 वर्षीय युवक, 14 घंटे बाद भी तलाश जारी