उत्तराखंड में गर्मी से राहत! आने वाले दिनों में बारिश और तेज हवाओं का अनुमान

18 Jun, 2024
Head office
Share on :

देहरादून, 18 जून 2024: उत्तराखंड में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे शहरी जिलों में भी गर्मी का प्रकोप जारी है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान:

  • बारिश: आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हल्की बारिश होने की संभावना है, जो गर्मी से राहत देगी।
  • अंधड़: बारिश के साथ ही कुछ इलाकों में अंधड़ भी चल सकता है।
  • तेज हवाएं: 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
  • तापमान में गिरावट: बारिश, अंधड़ और तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है।

इन इलाकों में बारिश की संभावना:

  • देहरादून
  • हरिद्वार
  • उधमसिंह नगर
  • नैनीताल
  • अल्मोड़ा
  • पौड़ी गढ़वाल
  • चमोली
  • रुद्रप्रयाग

Tags : #उत्तराखंड #मौसम #गर्मी #बारिश #अंधड़ #तेज_हवाएं #तापमान_में_गिरावट #देहरादून #हरिद्वार #उधमसिंह_नगर

रिपोर्ट शुभम कोटनाला

News
More stories
Delhi Water Crisis: 'पानी की शिकायत करने वालों को AAP विधायक ने जान से मारने की दी धमकी