दिल्ली: सीरसपुर अंडरपास में जलभराव और करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत, लापरवाही पर सवाल!

29 Jul, 2024
Head office
Share on :

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दिलाई, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई है। इसी कड़ी में, सीरसपुर अंडरपास में भारी जलभराव की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अंडरपास से पानी नहीं निकाला गया था। इसी दौरान सूर्यनगर के रहने वाले 10 साल के दो बच्चे, अपने दोस्तों के साथ अंडरपास में मस्ती करने गए। जैसे ही वे पानी में उतरे, उन्हें करंट लग गया। बताया जा रहा है कि अंडरपास के एक हिस्से में करंट था, जिसकी चपेट में आकर दोनों बच्चों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे ने लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 24 घंटे तक पानी भरे रहने के बावजूद करंट की सूचना नहीं दी गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

#दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव की समस्या हर साल सामने आती है। इस बार लापरवाही के कारण दो बच्चों की जान चली गई, जिससे आक्रोश और दुख का माहौल है। प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

News
More stories
कंझावला के लाडपुर में गोलीबारी: तीन घायल, पुलिस जांच में जुटी