अपने लग्न के अनुसार जानिए की किस चीज़ का दान आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

27 Sep, 2021
Head office
Share on :
नमस्कार पाठकों बहुत स्वागत है आपका आप पढ़ रहे हैं " द मिरिकल ऑफ़ ज्योतिष " और मैं हूँ आपके साथ विशाल शुक्ला. देखिये अपने जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अक्सर हम दान करते हैं और ये मानते हैं की दान करने से हम अपनी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको बताएँगे की अपनी राशि के अनुसार कैसे जाने की कौन सा दान आपको नहीं करना चाहिए. क्यों की आपके द्वारा किया हुआ दान अगर गलत हुआ तो ये आपको नुकसान भी पंहुचा सकता है. तो आइये चलते हैं आज के विषय की ओर.  
सबसे पहले ये जानते हैं की दान आखिर है क्या. 
देखिये दान करेने से हम अपने धर्म अपनी आस्था का पालन करते हैं और दान कर के हम अपने जीवन की बड़ी से बड़ी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं.आयु की रक्षा और स्वस्थ्य के लिए दान अचूक माना जाता है.
जीवन की अनेक समस्याओं से निकलने में भी दान का विशेष महत्त्व हमारे शास्त्रों में बताया गया है. ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति प्राप्त करने में भी दान का विशेष महत्व है.अलग - अलग चीज़ो का दान कर के जीवन की मुश्किलें समाप्त तो हो जाती हैं, लेकिन बिना सोचें समझें दान करने से आपको काफ़ी नुकसान हो सकता है और आपके शुभ ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं. 
अब किस दान के क्या परिणाम होते हैं आइये जानते हैं.                                              अनाज का दान-देखिये अनाज का दान करने से जीवन में अन्न का आभाव कभी नहीं होता है. अनाज का दान अगर बिना पकाये हुए किया जाये तो ज़्यादा अच्छा होता है. अगर आपको अच्छा स्वस्थ्य, नाम और यश चाहिए तो रविवार को गेहूँ का दान करें, लेकिन अगर  कुंडली में सूर्य अच्छा है तो गेहूँ का दान बिल्कुल ना करे. अगर मानसिक समस्याओं से छुटकारा चाहिए तो चावल का दान सोमवार को करिये आपको लाभ होगा. लेकिन अगर आपकी माता जी ठीक हैं और आपका मन भी अच्छा है तो ये दान बिल्कुल ना करें.
अगर आपको रक्त या मुक़दमेबाजी से परेशान हैं तो मंगलवार को जौ का दान करिये. लेकिन अगर आप सेना या साहस के क्षेत्र में हैं तो आप जौ का दान नहीं करेंगे. विद्या- बुद्धि की समस्या है तो हरी मूंग का दान बुधवार के दिन करें. लेकिन अगर आपको अहंकार की समस्या है तो हरी मूंग का दान ना करें. गंभीर रोगों से बचने के लिए चने की दाल का दान बृहस्पतिवार को करें लेकिन ये दान किसी मंदिर में या किसी ब्राह्मण को ही करें.दुर्घटनाओं से रक्षा के लिए और रोजगार में सफलता के लिए काले तिल का दान शनिवार को काले तिल का दान अपने से छोटे स्तर के व्यक्ति को करना श्रेष्ठ होगा.                                                                              अब बात करते हैं धातुओं के दान के बारे में.
 देखिये धातुओं का दान विशेष दशाओं में ही किया जाता है. ये दान उसी व्यक्ति को करें जो दान की वस्तु का प्रयोग करे.
 सोने का दान करने से राज्य पद की प्राप्ति होती है लेकिन अगर बृहस्पति कुंडली में अच्छा है तो ये दान ना करें.
 चांदी का दान करने से रोगों से रक्षा होती है लेकिन अगर चन्द्रमा बेहतर है तो चांदी दान ना करें.
 ताँबे का दान करने से मुक़दमों में विजय मिलती है करजों से मुक्ति मिलती है लेकिन अगर मंगल ठीक है तो ताँबे का दान ना करें.
 लोहे का दान करने से रोजगार की समस्या और नौकरी की बधाएं समाप्त होती हैं लेकिन अगर शनि अच्छा है तो लोहे का दान ना करें.
 अब जानते हैं वस्त्रों के दान के बारे में.
 वस्त्रों का दान करने से आर्थिक स्तिथि हमेशा उत्तम रहती है.
 अगर पैतृक धन प्राप्त करना चाहते हैं तो मोटे वस्त्रों का दान करें
 अगर बीमारियों की वजह से धन बर्बाद हो रहा है तो नये चमकदार वस्त्रों का दान करें
 अगर आर्थिक उतार-चढ़ाव रहता हो तो सुन्दर और टिकाऊ वस्त्रों का दान करें
 उसी स्तर के वस्त्रों का दान करें जिस स्तर के वस्त्र आप धारण करते हों. फटे पुराने वस्त्रों का दान कभी ना करें वरना आपको नुकसान होगा.
 अब आपको बताते हैं की किस लग्न में जी हाँ लग्न में राशि में नहीं. किस लग्न में किस चीज़ का और किस ग्रह का दान नहीं करना चाहिए
  
 मेष लग्न: इस लग्न में सूर्य का दान ना करें. और मीठी चीज़ो के दान से बचें.
 वृषभ लग्न: इस लग्न में शनि का दान ना करें. और लोहे का दान ना करें.
 मिथुन लग्न: इस लग्न में शुक्र का दान ना करें और हरी चीज़ो के दान से बचें.
 कर्क लग्न: इस लग्न में चन्द्रमा का दान ना करें और सोने के दान से बचें.
 सिंह लग्न: इस लग्न में मंगल का दान ना करें. भूमि या मिट्टी की चीज़ों के दान से बचें.
 कन्या लग्न:इस लग्न में बुद्ध का दान ना करें और दूध के दान से बचें.
 तुला लग्न:इस लग्न में शनि का दान ना करें और काली चीज़ों के दान से बचें.
 वृश्चिक लग्न: इस लग्न में मंगल का दान ना करें और पीली चीज़ों के दान से बचें.
 धनु लग्न: इस लग्न में सूर्य का और मीठी चीज़ों का दान कभी ना करें
 मकर लग्न: इस लग्न में शुक्र का और तेल का दान ना करें.
 कुम्भ लग्न:इस लग्न में शनि का और हरी चीज़ों का दान ना करें.
 मीन लग्न: इस लग्न में मंगल का और लाल चीज़ों का दान ना करें.

    

पंडित विशाल शुक्ल,
एस्ट्रोलॉजर ( मिरेकल ऑफ ज्योतिष- कानपुर )
Vastu, Career & Relationship Astro Expert
For Contact-
Consult on Whatsapp- 8090822388

News
More stories
राशिफल 27 सितंबर 2021: जानिए सोमवार का राशिफल,किन-किन राशियों के लिए है शानदार