कोटा में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की समस्या गहराती, अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

31 Jul, 2024
Head office
Share on :

कोटा शहर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने को लेकर वाहन मालिकों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। भाजपा नेता राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंपकर HSRP लगवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि सर्वर की लगातार खराबी और कोटा से दूरस्थ स्थानों जैसे खातौली, इटावा, सिमलिया में स्लॉट आवंटन के कारण वाहन मालिकों को काफी परेशानी हो रही है। लंबी दूरी तय करने के साथ ही स्लॉट बुकिंग में भी कई तरह की समस्याएं आ रही हैं।

राज्य में 32 लाख वाहनों में से अभी तक लगभग 28 लाख वाहनों पर HSRP नहीं लग पाया है। यदि समय सीमा के भीतर HSRP नहीं लगवाया जाता है तो वाहन मालिकों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

राकेश नायक ने परिवहन मंत्री को फोन पर भी इस समस्या से अवगत कराया है और उचित समाधान का आश्वासन मांगा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालना चाहिए और अंतिम तिथि बढ़ानी चाहिए।

हैशटैग: #कोटा #हाईसिक्योरिटीनंबरप्लेट #HSRP #परिवहनमंत्री #राजस्थान #वाहनमालिक #जुर्माना #समस्या

रिपोर्टर जस्प्रीत सिंह

News
More stories
मृत पालतू पशुओं के दफनाने की सुविधा के लिए HC का नोटिस: यूटी प्रशासन और नगर निकायों को निर्देश