उच्च प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़, टीचरों की लापरवाही से परेशान बच्चे

02 Aug, 2024
Head office
Share on :

जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल गुलरिया के धनियाबेली गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस विद्यालय में रोजाना गांव के बच्चे तो समय से पहुंच जाते हैं, लेकिन टीचर स्कूल लगने के आधे या एक घंटे बाद ही विद्यालय पहुंचते हैं।

बच्चों का इंतजार और शिकायतें

शुक्रवार सुबह 8:30 बजे की तस्वीर में देखा गया कि बच्चे समय से स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन कोई भी टीचर मौजूद नहीं था। कक्षा 6 के अजय देवगन, सोनू, सुमित कुमार, प्रशांत कुमार, प्रतिमा, खुशी, ज्योति और रसोइया श्याम सुंदर ने बताया कि मास्टर जी सभी को 7:45 पर स्कूल बुलाते हैं, लेकिन खुद 9 बजे या उससे भी देर में आते हैं। बच्चों ने टीचरों पर फर्जी मारने का भी आरोप लगाया है।

मिड-डे मील और अन्य सुविधाओं की कमी

बच्चों का यह भी आरोप है कि उन्हें सोमवार या किसी भी दिन फल या दूध नहीं दिया जाता है और मिड-डे मील भी सही नहीं दिया जाता है। सब्जी में रस की जगह पानी ही पानी रहता है।

खंड शिक्षा अधिकारी का बयान

मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags : #विद्यालय #शिक्षा #बच्चोंकीशिकायत #मिडडेमील #शिक्षाकीसमस्या #बहराइच

News
More stories
नए थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने संभाला सुजौली थाना, पैदल गश्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास