डबल इंजन की सरकार पर जनता का आक्रोश: मूलभूत सुविधाओं की कमी पर कोटा में प्रदर्शन

03 Aug, 2024
Head office
Share on :

कोटा, राजस्थान: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण के अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी और जयेश श्रृंगी ने कोटा दक्षिण विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ मिलकर डबल इंजन की राजस्थान सरकार का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन सरकार की विफलताओं और आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने के विरोध में आयोजित किया गया था।

प्रदर्शन का उद्देश्य

प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य सरकार की आँखों से पट्टी हटाना था, ताकि वे देख सकें कि भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती आम जन पर कहर ढा रही है। इसके साथ ही, बिजली के फिक्स्ड चार्ज में वृद्धि कर सरकार ने प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोधी काम किया है।

बिजली और पानी की समस्या

ब्लॉक अध्यक्ष जोन्टी बीरवाल ने बताया कि शहर, गांव और छोटे कस्बों में चार से 18 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इसके अलावा, कोटा शहर में पानी की सप्लाई भी बाधित हो जाती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ समय पूर्व भी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली, महिला प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम और समस्त कोटा बूंदी के नेताओं द्वारा कोटा मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

कानून व्यवस्था और सुरक्षा

महिला प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। कोटा सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या, लूट, अपहरण, चैन स्नैचिंग जैसे गंभीर अपराध हो रहे हैं, जिससे प्रदेश शर्मसार हो रहा है और आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इसके अलावा, अनेक क्षेत्रों में पेयजल संकट के बावजूद पानी की आपूर्ति करने में सरकार असफल रही है।

नगर निगम और भेदभाव

ब्लॉक अध्यक्ष जयेश श्रृंगी ने कहा कि कोटा में दो नगर निगम को एक करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जा रहा है, और नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड के कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। साथ ही, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ प्रदेश की जनता के जनहित मुद्दों के लिए संघर्ष करता रहेगा।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग

प्रदर्शन में मुख्य रूप से महिला जिला अध्यक्ष शालिनी गौतम, मंडल अध्यक्ष श्याम गौतम, नरेंद्र हाड़ा, संजय जैन, करण नरूका, प्रेमराज पालीवाल, चेतन पारेता, प्रवीण नंदवाना, पार्षद कपिल शर्मा, अनुराग गौतम, गफ्फार हुसैन, सुमन पेशवानी, प्रफुल्ल पाठक, छैन्प जिलाध्यक्ष विशाल मेवाडा, एससी जिलाध्यक्ष दिनेश खटिक, प्रमोद त्रिपाठी, धन्नालाल मेघवाल, राकेश गुप्ता, तरुण चतुर्वेदी, योगेश विजय, उर्मिला शर्मा, अमोलक देवी, रेहाना अंसारी, शकुंतला जोशी, स्नेहलता मेसी, जाईदा, शबनम अंसारी, प्रेम लाहौरीया, अमित दाधीच, मुकेश चौधरी, खेमराज सिंह, गजेंद्र सैनी, किशन खत्री, सिद्दीक अंसारी, शिवराज गुर्जर, पिंटू कटारिया, पंकज यादव, श्याम गौतम, शशि शर्मा, रोहित व्यास, लोकेन्द्र मीणा, कमलेश मीणा, हरीश शर्मा, अशोक शर्मा, मुकेश अजमेरा, लोकेश बिन्नी, मनाजीर हुसैन, सुन्दर सिंह, लवली जैन, बसंत तिवारी, सुनील पांडे, ताहिर खान, अजय कासलीवाल, लोकेश लालवानी, अली खान, हर्ष पेशवानी, जियाउद्दीन राजा, रोहित राठौर, करण जैन, नैतिक जैन, करण रैगर, राहुल गुर्जर, बनवारी शर्मा, भरत कुशवाह, रमेश यादव, मनोज अजमेरा, कुशल सेन, अश्विनी चंदेल, अमित सिंह चौहान आदि कांग्रेस पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

Tags : #राजस्थान #कोटा #डबलइंजनसरकार #बिजलीकटौती #पेयजलसंकट #कानूनव्यवस्था #विरोधप्रदर्शन #कांग्रेस

रिपोर्टर जस्प्रीत सिंह
News
More stories
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद हरदोई में अधिवक्ता हत्याकांड के आरोपी की मुठभेड़