10 Aug, 2024
Head office
Share on :

देश की राजधानी दिल्ली अब कहीं ना कहीं कूड़ा घर बनती हुई नजर आ रही है ऐसे में अनेकों दावे किए गए दिल्ली के कूड़ाघरों को समाप्त करने के लिए और साथ ही जो दिल्ली एक बड़ा कूड़ा घर नजर आता है उसे कूड़ाघर नहीं उसे कूड़े का पहाड़ कह सकते हैंI क्योंकि दिल्ली बाईपास से जब भी आप और हम निकलते हैं तो उस कूड़े के पहाड़ को देखते हैं वहीं दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया था इन सभी कूड़ाघर को खत्म कर compresed मशीन लगाई जाएगी और कूड़ा घर को खत्म कर दिया जाएगा पर समस्या जमीनी स्तर पर कुछ और ही है जिससे रूबरू कराता है आपको देशहित न्यूज़ 

ताजा मामला राजधानी दिल्ली के ज्वालापुरी इलाके का है जहां पर कूड़ा घर पर कूड़े का जमाव इस कदर देख सकते हैं कि रोड पर कूड़े की वजह से जाम लगने की समस्या भी सामने आने लगी है वहीं लोगों ने बताया कि आते जाते समय बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बदबू कूड़ाघर से आती है और कहीं दिन तक यह ढलाव यहां से साफ नहीं हो पता जिस वजह से गाड़ियां भी फिसल जाती है और आये दिन एक्सिडेंट होते होते रहते हैं और लोगों को चोट लगती हैI वही ऐसे में सोचने वाली बात जरूर है कि स्कूल से 100 मीटर की भी दूरी नहीं है उसके बावजूद कैसे यह कूड़ा घर अब तक यहां बना हुआ है क्योंकि इलाके के अंदर हजारों लाखों लोगो समेत बच्चे रहते हैं और स्कूल में पढ़ते हैं जिन्हें बदबू का सामना करना पड़ता है और साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा हैI

जिस वजह से अनेकों घर के अंदर लोग बीमार पड़े हैं और लोगों ने कैमरे पर बताया कि यह कूड़ाघर बिल्कुल मंदिर की दीवार से जुड़ा हुआ है जिस वजह से मंदिर के अंदर भी आए दिन अनेकों प्रकार के जीव मंदिर के अंदर पहुंच जाते हैं जिस से बीमारियां बढ़ रही है और साथ ही इस कूड़ा के सामने आप देख सकते हैं मार्केट भी है जहां के हालात भी बत्तर नजर आती है मार्केट के अंदर भी जगह-जगह पर पानी भरा हुआ है जिससे लोगों का काम धंधा समेत रहना दुश्वार हो गया है

News
More stories
दो मृतक आश्रित महिलाओं को सीएम योगी ने दिया आर्थिक संबल