दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 में बरसात के बाद सड़क धंसी, चार लोग खतरे में

10 Aug, 2024
Head office
Share on :

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 में बरसात के बाद सड़क धंसने से एक बड़ा गड्ढा बन गया है। इस हादसे में चार लोग बाल-बाल बचे।

हादसे के वक्त खड्डे के पास से गुजर रहे रेस्टोरेंट के चार लोग खड्डे में गिरने से बाल-बाल बचे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें खड्डे से बाहर निकाला गया।

यह पहली बार नहीं है जब रोहिणी सेक्टर 22 में सड़कें धंस रही हैं। पूरे सेक्टर की सड़कों की हालत खस्ता है और स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

सड़क के किनारे की मेन सीवर लाइन और चेम्बर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय निगम पार्षद ऋतु मुकेश MCD और जल बोर्ड के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची हैं।

Tags : #दिल्ली #रोहिणी #सड़क #धंसना #हादसा #MCD #जलबोर्ड #शिकायत #बुनियादीसुविधाएं

रोनित मौर्या
दिल्ली

News
More stories
लखीमपुर खीरी: फूलबेहड़ में थाना समाधान दिवस का सफल आयोजन, जन समस्याओं का हुआ निस्तारण