नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर पितृ मोक्ष अमावस पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

02 Oct, 2024
Head office
Share on :

नर्मदापुरम, 03 अक्टूबर 2024 – नर्मदापुरम के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर पितृ मोक्ष अमावस के पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

पितृ मोक्ष अमावस के एक दिन पूर्व से ही रात में श्रद्धालु सेठानी घाट पर पहुंचने लगे थे और सुबह 5:00 बजे से ही मां नर्मदा में स्नान प्रारंभ हो गया था। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में पितरों का तर्पण कर उनके मोक्ष की कामना की।

पंडित जी ने बताया कि पितृ मोक्ष अमावस पर तर्पण और तिल से पितरों की पूजा का विशेष महत्व है। 16 श्राद्ध के बाद इस दिन पितरों की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन गरीबों को दान करने से भी बड़ा पुण्य मिलता है, इसलिए इसे भूतड़ी अमावस और प्रत्यक्ष अमावस्या भी कहा जाता है।

टैग्स: #पितृमोक्षअमावस #सेठानीघाट #नर्मदापुरम #आस्था #मांनर्मदा #तर्पण #दान

रिपोर्टर, राजेंद्र मालवीय

News
More stories
"आदिवासी समुदाय तभी प्रगति करेगा जब आदिवासी युवाओं को अच्छी शिक्षा का अवसर मिलेगा": PM Modi