FEA के छात्रों को मिला प्रमाण पत्र, चेहरे पर खुशी की लहर

29 Oct, 2024
Head office
Share on :

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मालपुर कस्बे में स्थित FEA संस्था के छात्रों ने मंगलवार को 1 वर्षीय निशुल्क प्रशिक्षण कोर्स पूरा किया। इस अवसर पर अध्यापक अमितेंद्र बाजपेई और संजीव गुप्ता ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

FEA एक ऐसी संस्था है जो पूरे भारत के आठ राज्यों में गरीब और असहाय छात्रों को निशुल्क 1 वर्षीय कोर्स की शिक्षा प्रदान करती है।

इस कोर्स में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के छात्रों को कंप्यूटर पर कार्य करना, साक्षात्कार की तैयारी करना, और अंग्रेजी में सुधार करना जैसी महत्वपूर्ण कौशल सिखाई जाती हैं।

tags: #FEA #LakhimpurKheri #FreeEducation #StudentSuccess #SkillDevelopment #CertificateDistribution #EducationForAll #YouthEmpowerment

रिपोर्ट कमल त्रिवेदी

News
More stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से मिलावट खोरों में मचा हड़कंप, सोम पापड़ी कारखाने पर की गई कार्यवाही