खेड़ा खुर्द नहर, बाहरी उत्तरी दिल्ली
आज सुबह खेड़ा खुर्द नहर पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ के बाद गोगी गैंग के शार्प शूटर मोगली को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 4 नवंबर को मोगली ने अपने साथियों के साथ मिलकर नांगलोई और अलीपुर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिससे करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।
इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पहले ही गोगी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें से दो नाबालिग थे। लेकिन इस वारदात का मास्टरमाइंड मोगली पुलिस की पकड़ से बाहर था। आज सुबह खेड़ा खुर्द नहर पर मुठभेड़ के बाद स्पेशल सेल की टीम ने मोगली को गिरफ्तार कर लिया। मोगली पर करीब 10 आपराधिक वारदातों के मामले दर्ज हैं।
मुठभेड़ के बाद मोगली के पास से सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देशी पिस्तौल और चोरी की बाइक बरामद की गई। मुठभेड़ के दौरान मोगली के पैर में गोली लगी, क्योंकि उसने पुलिस के रुकने के इशारे पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे मोगली घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Tags: #गोगीगैंग #दिल्लीपुलिस #मुठभेड़ #अपराध #खबरें
रिपोर्टर: प्रदीप सिंह उज्जैन