नकली नोटों के साथ स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

14 Nov, 2024
Head office
Share on :

समयपुर बादली: बाहरी उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर राजधानी दिल्ली में नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बाहरी उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि नयाबास एसडीम ऑफिस के पास बने बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति नकली नोटों के साथ आने वाला है जानकारी मिलने के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम जिसका नेतृत्व एसीपी यशपाल व इंस्पेक्टर पवन यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें शामिल सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार हेड कांस्टेबल दीपक हेड कांस्टेबल सुधीर हेड कांस्टेबल आशुतोष की टीम का गठन किया गया टीम ने मुखबीर खास की बताई गई जगह पर ट्रैप लगाया.

मुखबिर खास के इशारे पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक 1 लाख 99 हजार 500 की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेरी थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है वही आरोपी के खिलाफ लखनऊ उत्तर प्रदेश में भी एफआईसीएन मामला दर्ज है और आरोपी अपनी गिरफ्तारी कदर से अपने ठिकाने भी बदलता रहता था लेकिन बाहरी उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तारी नहीं किया बल्कि उसके पास से भारतीय नगली मुद्रा भी बरामद की.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास भारद्वाज के रूप में हुई है जो की खेड़ा खुर्द का ही रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी से बाहरी उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम पूछताछ में जुटी है और यह पता लगाने में लगी है की राजधानी दिल्ली में नकली नोटों का व्यापार करने वाले और कितने लोग इससे जुड़े हुए हैं और उसके तार राजधानी दिल्ली सहित और अन्य किन-किन राज्यों में आरोपी के तार जुड़े हुए वहीं गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल जुटी है बाहरी उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम…

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
मंगोलपुरी में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर