पंजाबी बाग में लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

16 Nov, 2024
Head office
Share on :

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली के तीन आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई

पंजाबी बाग थाने में दर्ज लूट की शिकायत के बाद SHO ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और मुखबिरों की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों का खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सराय रोहिल्ला, नांगलोई और पंजाबी बाग इलाकों में एक ही हफ्ते में तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजू उर्फ तरुण और आकाश के रूप में हुई है।

आपराधिक इतिहास

संजू उर्फ तरुण, जो जे जे कॉलोनी मादीपुर का निवासी है, पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग शामिल हैं। वहीं, आकाश मोती नगर का निवासी है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन स्कूटी भी बरामद की हैं।

आगे की जांच

पंजाबी बाग थाना पुलिस की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।

Tags: #दिल्ली #पंजाबीबाग #लूट #पुलिस #अपराध #DelhiCrime #PoliceAction #LootCase

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलजीबी मेला-2024 का किया शुभारंभ।