Ranchi: हम जोड़ते हैं और जोड़ते रहेंगे: हेमंत सोरेन

16 Nov, 2024
Head office
Share on :

Ranchi रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक अलग ढंग से जवाब दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, “हम जोड़ते हैं और जोड़ते रहेंगे.” उनके लिए यह स्पष्ट है कि प्रभु श्री राम, भगवान बिरसा, और आराध्य सिद्धो-कान्हू का आक-सार (तीर-धनुष) उनकी पहचान का हिस्सा है. सीएम सोरेन ने योजनाओं की एक सूची जारी करते हुए कहा कि वे गर्व के साथ बताते हैं कि उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कोई जातिगत भेदभाव नहीं है. यदि कोई झारखंडी है और आयकर देने में सक्षम नहीं है, तो उसे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा. इनमें मईंयां सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली मुफ्त (जो कि 40 लाख परिवारों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क है), पूरी बकाया बिजली बिल की माफी, अबुआ आवास योजना और 15 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज शामिल हैं.

इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए केवल दो मुख्य शर्तें हैं- आप आयकर देने में सक्षम नहीं होना चाहिए और झारखंडी होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की किसी भी योजना को उठाकर देख लीजिए, वह समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने का काम करती है.

News
More stories
पूर्वी दिल्ली में चाकू की नोक पर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार