विधायक मधु गेहलोत ने 61 बालिकाओं का कन्यादान किया, भव्य आयोजन में शामिल हुए परिवार

05 Dec, 2024
Head office
Share on :

आगर मालवा, मध्यप्रदेश: आगर विधानसभा से भाजपा विधायक मधु गेहलोत ने अपने पुत्र लक्की सिंह की शादी को यादगार बनाते हुए 61 गरीब कन्याओं का विवाह भी अपने खर्च पर किया।

इस भव्य आयोजन में विधायक गेहलोत ने कन्यादान में गृहस्थी का सारा सामान जैसे फ्रिज, कूलर, टीवी, सोफा, बर्तन आदि उपहार में दिए। विभिन्न स्थानों से आई बारातों की आगवानी भी विधायक गेहलोत ने की।

विधानसभा क्षेत्र के सभी एक लाख अस्सी हजार मतदाताओं को आमंत्रण कार्ड भेजे गए और भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक गेहलोत भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बह निकले।

भव्य आयोजन

विधायक मधु गेहलोत ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए अपने खर्च से 61 बालिकाओं का विवाह करवाया। स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में आगर विधानसभा के प्रत्येक मतदाता को निमंत्रण दिया गया।

बाईट – नागरसिंह चौहान, प्रभारी मंत्री आगर मालवा

विधायक मधु गेहलोत के पुत्र लक्की सिंह के विवाह के अवसर पर विधायक ने 61 निर्धन परिवार की बालिकाओं का भी कन्यादान किया।

सभी बालिकाओं को उपहार में गृहस्थी का संपूर्ण सामान जैसे फ्रिज, कलर टीवी, सोफा, अलमारी और बर्तन सहित अन्य जरूरी सामान भेंट किए गए।

इस अवसर पर विधायक मधु गेहलोत ने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें 61 बहनों का बड़ा भाई बनकर उनका कन्यादान करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, “विधानसभा मेरा परिवार है और मैं इसका ऋणी हूँ। मैं और मेरी 7 पीढ़ियां भी इस ऋण को नहीं चुका पाएंगी।”

हेलीकॉप्टर से पहुंचे परिवार

विवाह समारोह में सम्मिलित दूल्हा-दुल्हन ने यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। विधायक मधु गेहलोत के पुत्र लक्की सिंह, उनकी नवविवाहित पत्नी और अन्य परिजन इस समारोह में सम्मिलित होने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे।

Tags: #MadhyaPradesh #AgarMalwa #MadhGehlot #Kanyadan #WeddingCeremony #SocialService

रिपोर्ट जावेद खान

News
More stories
बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर में तिरंगे का अपमान, स्थानीय लोग आक्रोशित