खितौला थाना क्षेत्र, जबलपुर जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र में एक चाय की गुमटी चलाने वाले संचालक की रात 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर घर से निकले परिजनों को घायल ने बताया कि कोई गोली मारकर भाग गया। परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक मलखे चक्रवर्ती, जो मूलतः कटनी जिले स्लीमनाबाद बंधी गांव के रहने वाले थे, वर्तमान में अपनी ससुराल खितौला में पत्नी और 4 बेटियों के साथ रहते थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे मलखे दुकान बंद कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात हमलावर ने सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही मलखे जमीन पर गिर पड़े और बचाव के लिए परिजनों को आवाज लगाई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकले, लेकिन आरोपी फरार हो गए।
एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांच की जा रही हैं। प्राथमिक जांच में परिजनों ने बताया कि मृतक की किसी से ऐसा कोई विवाद या रंजिश नहीं थी, जिसके लिए हत्या करनी पड़े।
वारदात के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि कोई जान-पहचान वाला ही हत्या करने के बाद भागा है, जिसे मलखे पहचान नहीं सका। परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में जमकर शराब की अवैध बिक्री की जा रही है, और उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया है।
Tags: #जबलपुर #खितौला #गोलीमारकरहत्या #चायकीगुमटी #पुलिसजांच #सीसीटीवीफुटेज
जबलपुर से सुनील सेन की रिपोर्ट