रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें “विष्णु की पाती” का विमोचन किया गया।
छत्तीसगढ़ की पुलिस भर्ती में अब अनुसूचित जनजाति (एसटी) अभ्यर्थियों को लंबाई और सीने की चौड़ाई में छूट मिलेगी। नए मापदंड के अनुसार, अब 163 सेंटीमीटर हाइट वाले अभ्यर्थी भी भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे, जबकि सीने की चौड़ाई सामान्य में 78 सेंटीमीटर और फुलाए जाने पर 83 सेंटीमीटर होनी चाहिए। यह छूट सूबेदार, एसआई और प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती में लागू होगी और इसे सिर्फ एक बार के लिए ही लागू किया जा रहा है।
इसके अलावा, रायपुर में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक होने वाले ऑटो एक्सपो में गाड़ी खरीदने वालों को लाइफ टाइम रोड टैक्स पर एकमुश्त 50% की छूट देने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी डीलर्स को गाड़ी खरीदने वालों को इसका फायदा देने के निर्देश दिए गए हैं।
Tags: #छत्तीसगढ़ #विष्णुदेवसाय #पुलिसभर्ती #एसटीअभ्यर्थी #ऑटोएक्सपो #रायपुर