नरेला में अतिक्रमण पर पीडब्ल्यूडी की कार्रवाई 19 दिसंबर को

12 Dec, 2024
Head office
Share on :

नरेला: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में हो रहे अतिक्रमण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग डिवीजन 13 ने रामदेव चौक से लेकर बवाना भाई पॉइंट तक देमार्केशन कर दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने यह कदम उठाया है।

इससे पहले दिल्ली नगर निगम नरेला जोन की तरफ से भी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन वह सफल नहीं रही और दोबारा से अतिक्रमण चालू हो गया। अब पीडब्ल्यूडी विभाग को आदेश मिले हैं कि 19 दिसंबर को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी।’

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सिर्फ एक चुनावी स्टंट है, क्योंकि हर 5 साल में देमार्केशन की जाती है, लेकिन चुनाव के बाद कोई कार्रवाई नहीं होती। इस कारण अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और नरेला की सड़कों की चौड़ाई कम होती जा रही है।

Tags: #नरेला #अतिक्रमण #पीडब्ल्यूडी #डेमार्केशन #दिल्ली

News
More stories
CM विष्णुदेव साय ने की प्रेस कांफ्रेंस, पुलिस भर्ती में एसटी अभ्यर्थियों को छूट