अलीपुर में अवैध निर्माण पर एसडीएम की कार्रवाई

14 Dec, 2024
Head office
Share on :

बकौली: अलीपुर सब डिवीजन में खेती की जमीनों पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर एसडीएम अलीपुर और एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई की है। उन्होंने अवैध गोदाम निर्माण को धराशाई कर दिया है। अलीपुर सबडिवीजन के अधीन आने वाले अलीपुर, बूढ़पुर, खेड़ा कला, जिंदपुर, मुखमेलपुर, हिरणकी, बकौली, बख्तावरपुर, खामपुर, हमीदपुर, स्वरूप विहार, स्वरूप नगर, कादी विहार, कादीपुर, नांगली शाहिद आदि इलाकों में खेती की जमीनों पर अवैध कालोनियां और गोदाम निर्माण भूमाफिया द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होते हैं।

अलीपुर सब डिवीजन का कुछ इलाका DDA के अधीन भी आता है, जहां भू माफिया खेती की जमीनों पर अवैध गोदाम और कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं। एसडीएम अलीपुर ने कार्यभार संभालने के बाद से ही इन माफियाओं पर नजर रखी है और इलाके में हो रहे अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

Tags: #अलीपुर #अवैध_निर्माण #एसडीएम #भूमाफिया #दिल्ली

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
Farmers Protest: भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर विवाद