यूपी में गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुंतल घोषित।केंद्र सरकार के गेहूं के समर्थन मूल्य को यूपी में भी लागू किया गया।पहले यूपी में 2275 प्रति कुंटल गेहूं का समर्थन मूल्य था।17 मार्च से यूपी में शुरू होगी गेहूं की खरीद
भारतीय खाद्य निगम की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद सोमवार से शुरू होगी। खरीद 30 जून तक होगी। इसके लिए 8 खरीद केंद्र बनाए हैं। इस बार किसानों को 2425 रुपए समर्थन मूल्य के साथ राज्य सरकार की ओर से 150 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस भी मिलेगा। यानी 2575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद होगी। भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी के अलावा कोटड़ी, मांडलगढ़, शाहपुरा, कादेड़ा, जहाजपुर, गुलाबपुरा तथा बिजयनगर में गेहूं के खरीद केंद्र बनाए हैं। इनके अलावा नागौर, केकड़ी, सुमेरपुर में भी खरीद होगी। बताया जा रहा है कि इस बार कई जगह खरीद का लक्ष्य बहुत कम रखा है। इससे किसान चाहकर भी समर्थन मूल्य पर फसल नहीं बेच सकेंगे।
जारी करवाना होगा टोकनसमर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को पहले पंजीकरण करवाकर टोकन लेना होगा। किसान को जन आधार कार्ड तथा बैंक अकाउंट में मिसमैच त्रुटि, जमीन की हकदारी संबंधी विसंगति, गिरदावरी की गलती को ठीक कराना होगा। गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है।