Uttarakhand Holi 2025 Holidays : देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तराखंड में भी होली की धूम मची हुई है। प्रदेश में 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा वहीं 14 मार्च को फूलदेई का त्यौहार है जबकि 15 मार्च को रंगों का पर्व छरड़ी मनाया जाएगा।
उत्तराखंड में चार दिन रहेगी छुट्टी !
उत्तराखंड में होली पर राज्य सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों की बात करें तो 13 मार्च वृहस्पतिवार को होलिका दहन का सार्वजनिक अवकाश है जबकि 14 मार्च शुक्रवार को छरड़ी पर्व को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित है। वहीं इस बार राज्य के तमाम ज्योतिषाचार्य द्वारा एकमत होकर छरड़ी पर्व 15 मार्च शनिवार को मनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 15 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश हो सकता है हालांकि फिलहाल इसकी घोषणा नहीं हुई है। यदि प्रदेश में 15 मार्च को अवकाश घोषित होता है, तो 16 मार्च को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है, इस तरह चार दिन लगातार स्कूल और दफ्तरों में छुट्टी होगी, जिसकी संभावना प्रबल है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा छरड़ी पर दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था।
इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
इस हफ्ते होली और अन्य त्योहारों के चलते उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में यदि आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटाना है, तो पहले छुट्टियों की सूची जरूर देख लें। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे ग्राहक बिना रुकावट के लेनदेन कर सकेंगे।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
13 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन और अडकल पोंगाला की वजह से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
14 मार्च (शुक्रवार): होली (धुलेटी/धुलेंडी/डोल जात्रा) के कारण ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
15 मार्च (शनिवार): कुछ राज्यों में इस दिन होली मनाई जाएगी, इसलिए इन राज्यों बैंक बंद रहेंगे।
16 मार्च (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे