देहरादून। देशभर में रंगों के पर्व होली की धूम मची हुई है। हर तरफ होली का उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्तराखण्ड में भी होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। बता दें कि इस बार होली और जुम्मे की नमाज एक साथ है, जिसके चलते पुलिस विभाग के सामने दोहरी चुनौती आ गई है। इस बारे में पुलिस मुख्यालय ने सभी जनपदों को दिशा निर्देश जारी करते हुए विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। ऐसे में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। होली को लेकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार के साथ ही देहरादून जिले के कुछ क्षेत्र ज्यादा संवेदनशील है। यहां पर पुलिस ने न केवल कानून व्यवस्था बनाने के लिए कर्मियों की तैनाती की है, बल्कि इंटेलिजेंस को भी अलर्ट पर रखा गया है। जिससे रंगों के इस त्योहार में किसी तरह का कोई खलल ना पड़े।
होली को लेकर अलर्ट हुआ पुलिस और प्रशासनिक अमला! संवेदनशील क्षेत्रों को किया चिन्हित, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए दिशा-निर्देश

News