दिल्ली से शिफ्ट होगा तिहाड़, 67 साल बाद बदलेगा सबसे बड़ी जेल का पता, जानिए बजट में रेखा सरकार के बड़े ऐलान।

26 Mar, 2025
Head office
Share on :

दिल्ली में मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 का बजट पेश किया, और भई, ये कोई आम बजट नहीं है! 1 लाख करोड़ रुपये का ये बजट पिछले साल से 31.5% बड़ा है. मतलब, दिल्ली सरकार इस बार बड़े सपने देख रही है. सीएम ने इसे ‘ऐतिहासिक’ बताया और कहा कि ये दिल्ली वालों की उम्मीदों को पूरा करने वाला है. विधानसभा में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे, तो माहौल भी फुल जोश में था. सबसे बड़ी खबर ये कि तिहाड़ जेल (Tihar Jail) अब शहर के बाहर शिफ्ट होगी. ये जेल 1958 से दिल्ली के दिल में बसी है और 400 एकड़ में फैली है. लेकिन अब आसपास के इलाकों में सुरक्षा की चिंता को देखते हुए इसे हटाने का प्लान है. इसके लिए 10 करोड़ रुपये रखे गए हैं, ताकि सर्वे और प्लानिंग शुरू हो सके।।

News
More stories
प्रगति के परिजन बोले: हमारी लड़की को फांसी की सजा मिले.. दोनों की रजामंदी से हुई थी शादी