नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। 26 टूरिस्टों की हत्या के विरोध में आज भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए गए। कहीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तो कहीं पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया गया।
पहलगाम में हुए 26 टूरिस्टों के नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली के ज्यादातर बाजार बंद रहेंगे। व्यापारियों के सभी संगठनों ने बाजार बंद का समर्थन किया है। आजादपुर मंडी ने 26 अप्रैल (शनिवार) को सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे के लिए मंडी बंद रखने की घोषणा की है। मंडी के आढ़तियों ने बंद में सहयोग देने की अपील की है। मुख्य बाजार बंद का यह मतलब कतई न निकाला जाए कि शुक्रवार को पूरी दिल्ली बंद है, बाजारों को छोड़कर बाकी संस्थान खुले रहेंगे।
100 से ज्यादा बाजार रहेंगे बंद
CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजार 25 अप्रैल को बंद रहेंगे। सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिन्दुस्तान मर्केंटाइल चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद, हौजकाजी, मीना बाजार, मटियामहल, किनारी बाजार, नबी करीम, मुल्तानी ढांडा, दिल्ली वेजिटेबल ऐंड ऑयल असोसिएशन खारी बावली, केमिकल असोसिएशन खारी बावली, दरियागंज, नई सड़क, बुलियन असोसिएशन चांदनी चौक, कटरा अशर्फी चांदनी चौक, क्लॉथ मार्केट चांदनी चौक, राजौरी गार्डन मार्बल असोसिएशन, किराना कमिटी खारी बावली, मोरी गेट और डिप्टी गंज बर्तन बाजार आदि व्यापारी संगठनों ने 25 अप्रैल को होने वाले दिल्ली बंद का समर्थन किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग
टिंबर मर्चेट एंड ट्रेडर्स असोएिशन, लोनी रोड के प्रधान मनीष मित्तल ने बताया कि पहलगाम में हुई 26 टूरिस्टों की हत्या से मार्केट का हर एक कारोबारी दुखी है। इस नरसंहार के प्रति अपना विरोध जाहिर करने के लिए सभी कारोबारियों ने स्वेच्छा से अपना कारोबार बंद रखने की सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।