Kisan Credit Card loan: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार ने मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज और आंवला जैसी 9 फसलों को जायद फसल श्रेणी में शामिल कर लिया है। अब ये फसलें फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के दायरे में आ गई हैं। इस फैसले से किसानों को उनकी फसलों पर सुरक्षा मिलेगी और कर्ज़ लेना भी आसान होगा।
किसान क्रेडिट कार्ड से सस्ता लोन
योगी सरकार के इस फैसले के तहत अब किसान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए कम ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे। अगर किसान समय पर लोन चुका देते हैं, तो उन्हें 3% की ब्याज छूट मिलेगी। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने KCC की धनराशि 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है। इससे किसानों को खेती के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
फसल बीमा योजना से नुकसान की भरपाई
अब जायद फसलों पर भी फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। बारिश, बाढ़, सूखा या ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से अगर फसल को नुकसान होता है, तो सरकार किसानों को मुआवजा देगी। इससे किसानों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी और नुकसान की भरपाई हो सकेगी।
मखाना की खेती के लिए मिलेगा लोन
सरकार ने मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए इसे स्केल ऑफ फाइनेंस में शामिल कर दिया है। अब मखाना किसानों को भी लोन मिल सकेगा। खरीफ और रबी फसलों की तरह ही 2025-26 के लिए तय स्केल ऑफ फाइनेंस के अनुसार किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
स्वदेशी गाय खरीदने पर 40% अनुदान
योगी सरकार ने मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन और प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत पशुपालकों के लिए भी सहायता प्रदान की है। अब गिर, साहीवाल, हरियाणा और थारपारकर नस्ल की स्वदेशी गायों पर सरकार अनुदान देगी। यदि कोई पशुपालक बाहर से दो गाय खरीदकर यूनिट लगाता है, तो उसे 40% तक अनुदान मिलेगा।
बैकयार्ड पोल्ट्री योजना का लाभ
पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत हर विकासखंड में 25-25 लाभार्थियों को 50-50 चूजे मुफ्त दिए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पोल्ट्री व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और अतिरिक्त आय के स्रोत बढ़ेंगे।
किसानों को होगा बड़ा फायदा
योगी सरकार के इस फैसले से किसानों को कई फायदे मिलेंगे:
- फसल बीमा से नुकसान की भरपाई होगी
- KCC से सस्ते लोन की सुविधा मिलेगी
- मखाना खेती करने वाले किसानों को भी वित्तीय सहायता मिलेगी
- स्वदेशी गाय खरीदने पर 40% तक अनुदान मिलेगा
- बैकयार्ड पोल्ट्री योजना से पशुपालकों को अतिरिक्त आय का अवसर मिलेगा
- अगर आप किसान हैं, तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द ही आवेदन करें।