लखनऊ: गोविंदनगर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट के एच ब्लॉक के तीसरे तल पर स्थित फ्लैट में देर रात किचन में खाना बनाते समय आग लग गई. खाना बना रही महिला बेटे के साथ नीचे भागी तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गई, लपटें बाहर तक उठने लगी. पूरे अपार्टमेंट में धुंआ भर गया. अपार्टमेंट में रहने वालों में हड़कंप मच गया. कुछ लोग नीचे भागे, जबकि कुछ लोग ऊपर ही फंस गए. दमकल की के बाद 10 गाड़ियों ने आग बुझाई और इसी बीच अंदर फंसे 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में सड़क की ओर ए से लेकर एम तक 13 ब्लॉक हैं. एच ब्लॉक में 30 फ्लैट हैं. तीसरे फ्लोर में कुल चार फ्लैट हैं, जिनमें 15-16 नंबर के फ्लैट को मिलाकर नमकीन व्यवसाई नरेश असरानी का परिवार रहता है. देर रात 1030 बजे नरेश की पत्नी पिंकी किचन में खाना बना रही थीं. जबकि बेटा अंशुल कमरे में था. किचन की चिमनी में आग लग गई. वह बेटे के साथ नीचे की ओर भागी. कुछ ही देर में आग ने पूरे फ्लैट को आगोश में ले लिया. उसी फ्लोर में 17 नंबर फ्लैट के टेक चंद्र बोदानी, पत्नी नीता व बेटे मनीष बोदानी के साथ नीचे की ओर भागने का प्रयास करने लगे, हालांकि धुंआ भरने से वे फंस गए. 14 नंबर फ्लैट के विष्णु अग्रवाल भी फंस गए. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि चिमनी से आग लगी थी.
बैंक्वेट हाल में आग: अस्सी फिट रोड स्थित बैंक्वेट हाल के तीसरे माले में आग लग गई. फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.