माही हेल्थकेयर अस्पताल में हुई घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई,कई अस्पतालों में पचास हजार से दो लाख तक का जुर्माना व सील की करी कार्रवाई

28 Sep, 2024
Head office
Share on :

आज रुड़की के विभिन्न हॉस्पिटलों में एडिशनल सीएमओ अनिल वर्मा व रुड़की सीएमएस संजय कंसल द्वारा कई हॉस्पिटलों पर छापेमारी की गई है। रुड़की स्वास्थ्य की टीम से आज नगर में अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार से लेकर दो लाख तक का जुर्माना लगाया गया है साथ ही माही हेल्थकेयर के साथ एक पैथॉलाजी लैब को भी सील किया गया है।


आपको बता दे कि रुड़की के माही हॉस्पिटल में बीती रोज एक महिला की इलाज में लापरवाही के कारण मृत्यु हो जाने से हंगामा हो गया था। महिला के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए प्रदर्शन किया था जिसके बाद आज एसीएमओ अनिल वर्मा टीम के साथ रुड़की पहुंचे और रुड़की में कई अस्पतालों पर कार्रवाई की। एसीएमओ अनिल वर्मा का कहना है कि उनके द्वारा रुड़की में करीब आधा दर्जन हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया गया है साथ ही अनिमियतत्ता मिलने पर कार्रवाई भी की गई है। विभाग द्वारा पहले भी कुछ अस्पतालों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगा चुका है लेकिन आज बताया जा रहा है डायमंड हॉस्पिटल पर दो लाख का जुर्माना लगाया गया है।

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर सरकारी अस्पताल में कोई भी व्यक्ति मरीजों को बहला फुसलाकर ले जाता है पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – सीमा कश्यप

News
More stories
Jharkhand विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय: हिमंत बिस्वा सरमा